‘मुहम्मद इब्न मूसा अल ख्वारिजमी’ ( Muḥammad ibn Mūsā al-Khwārizmī ) जिन्हे अल-ख्वारिजमी भी कहते हैं 780 इसवीं में बग़दाद में पैदा हुए और 850 इसवीं में उनका देहांत हुआ।
वो एक Persian mathematician, astronomer, astrologer, geographer और एक scholar भी थे जो बग़दाद के ‘House of Wisdom’में रहा करते थे।
उन्हें Father of Algebra कहते हैं क्योंकि उन्होंने ही अपनी किताब में Algebra के formulas लिखे थे। उन्होने अलगोरिथ्म की शुरुवात भी की थी और अलगोरिथ्म का नाम उन्हीं के नाम पर पड़ा है।

उनका नाम था अल-ख्वारिजमी (Al-khwarizmi), जो की एक persian नाम है , अब इसे Latin में बदले, तो ये हो जाएगा अलगोरिथमी (algorithmi), अब इस latin नाम को हम English में बदले, तो हो जाएगा अलगोरिथ्म (Algorithm)।
वैसे आप Algorithm को क्या बोलते है अलगोरिथ्म या फिर एल्गॉरिथ्म। काफी students कहेंगे की एल्गॉरिथ्म, पर इसका नाम है अलगोरिथ्म। क्यूँ ऐसा ?
अरबी भाषा में अल-हबीबी, अल्हम्दुलिल्लाह, अलजजीरा (aljajeera, न्यूज़ चैनल) नाम सुने होंगे | English में अल का मतलब है ‘The’। इसलिए जब भी आप Algorithm का नाम ले तो अलगोरिथ्म ही बोलिएगा | और अगर आपको मेरी बात पर विश्वास नहीं है तो आप Algebra को क्या बोलते हैं? एलज़ेब्रा या फिर अलज़ेब्रा.
.
इसके अलावा algebra नाम अल-ख्वारिजमी की एक बहुत famous किताब से लिया गया है। उस किताब का नाम है “Al-Kitab al-mukhtasar fi hisab al-jabr wa’l-muqabala,”
अल-जब्र (Al-jabr) से Algebra बना, और अल-ख्वारिजमी से अलगोरिथ्म।
.
इसके अलावा मैं आपको एक और बात बताना चाहता हूँ जो अल ख्वारिजमी से ही जुड़ी है।
हम mathematics में गिनते हैं मतलब counting करते हैं 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 और 0 भी इस्तेमाल करते हैं। तो ये कहाँ से आया ?
पाँच हज़ार साल पहले दो सभ्यता थीं Egyptians और Sumerians। उनकी भी एक गिनती थी। उसके बाद आए Babylonians, उन्होने भी वही गिनती अपनायी।
अगर आप diagram में देखें तो इसमे 0 का कोई symbol या कहें चिन्ह नहीं हैं । 0 को केवल एक placeholder की तरह उपयोग में लाया जाता था |
उसके बाद वही counting India पहुंची, तब आर्यभट्टा, एक प्रसिद्ध mathematician ने 0 को एक symbol या चिन्ह दिया। उन्होने एक बिन्दु (.) बनाया और उसे शून्य कहा। ये शून्य हम भाकेहली मनुस्मृति में भी देख सकते हैं।
उसके बाद ये अरब देश पहुंचा और अल-ख्वारिजमी ने जब हिन्दू मनुस्मृति का अध्ययन किया तब उन्होने Algebra की खोज की और अलगोरिथ्म की खोज की । उन्होंने 0 को ऐसा ही बनाया जैसा आज हम पढ़ते है । उन्होने 0 को आयताकार (oval) आकार दिया, इसके पीछे भी एक कारण है।
अगर 1 लिखना है तो केवल 1 ही angle का प्रयोग करना है, 2 के लिए 2 angles का, और अगर 0 लिखना है तो उस चिन्ह में कहीं भी angle नहीं बनेगा ।
अल ख्वारिज़मी ने 0 को sifr कहा, जिससे बाद में cryptography का cipher बना.
Test Yourself
Q1- Who is the father of Algorithm?
‘Muhammad ibn Musa al-Khwarizmi’ also known as al-Khwarizmi.
Q2- Who is the father of Algebra?
‘Muhammad ibn Musa al-Khwarizmi’ also known as al-Khwarizmi.
Q3- How did Algorithm get its name?
Discoverer name has a Persian name, Al-Khwarizmi, changing to Latin, then it will be ‘algorithmi’, now this Latin name changed to English, then it will be algorithm.
Q4– What is “Al” in the al-gorithm name?
Al means ‘The’ in English.
Q5- Where the Word “Algebra” Came From?
The name algebra is derived from a very famous book by al-Khwarizmi. The name of that book is “Al-Kitab al-mukhtasar fi hisab al-jabr wa’l-muqabala,”. Algebra was formed from al-jabr.
Q6- Who discovered 0?
Aryabhatta, a famous mathematician, discovered and gave a symbol to zero. He made a point (.) and called it zero.
Q7- Which manuscript came up with the symbol 0?
Bhakehali Manuscript (AD 224–383).
Q8- Who gave an oval shape to 0?
When al-Khwarijmi studied the Hindu Manuscript. He made 0 as we read it today. He gave an oval shape to zero.